Faridabad News: एसजीएम नगर में राशन डिपो पर सर्वर स्लो, घंटों लाइन में खड़े रहे लोग
संवाद न्यूज एजेंसी फरीदाबाद। एसजीएम नगर की कुम्हार गली स्थित राशन डिपो पर रविवार को सर्वर धीरे चलने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई घंटे तक लाइन में खड़े रहने के बाद राशन मिला। सर्वर धीरे चलने के कारण कई लोग वापस घर भी लौट गए। डिपो पर टू-जी सर्वर होने के कारण मशीन में उपभोक्ताओं के फिंगरप्रिंट स्कैन नहीं हो पाए। नेटवर्क बार-बार गायब होने से काम पूरी तरह ठप पड़ गया। सुभाष, किरण और रामेश्वरी ने बताया कि वे सुबह से ही लाइन में लगे हैं, लेकिन सर्वर न चलने की वजह से अब तक राशन नहीं मिल पाया। वहीं, रश्मि भट्ट और विजय ने कहा कि सरकार को राशन डिपो की व्यवस्थाएं सुधारनी चाहिए, ताकि आम लोगों को इस तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। धीरे-धीरे सर्वर चालू हुआ तो कुछ लोगों को राहत मिली, लेकिन तब तक दोपहर बीत चुकी थी। लोगों का कहना है कि प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। इससे लोगों को कापी परेशानी हो रही है। व्यवस्थाएं सही होंगी तो लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 19:29 IST
Faridabad News: एसजीएम नगर में राशन डिपो पर सर्वर स्लो, घंटों लाइन में खड़े रहे लोग #ServerSlowAtRationDepotInSGMNagar #PeopleStoodInQueueForHours #SubahSamachar
