Bareilly News: दो दिन बाद शुरू हुआ सर्वर, आधार कार्ड बनवाने के लिए उमड़े लोग

बरेली। जिले में दो दिन से ठप चल रही आधार कार्ड की वेबसाइट शनिवार को सुचारू हो गई। दो दिन बाद जब प्रधान डाकघर में आधार कार्ड बनना शुरू हुए तो ग्राहकों की लाइन लग गई। आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों को घंटों का इंतजार करना पड़ा। हालांकि बीच-बीच में सर्वर डाउन भी हुआ। प्रधान डाकघर में आंवला से आए रामबहादुर ने बताया कि वह आधार कार्ड अपडेट कराने आए है सुबह फाॅर्म लेकर लाइन में खड़े है, लेकिन अभी तक नंबर नहीं आया। फरीदपुर से आए श्याम मोहन ने बताया कि बृहस्पतिवार को आधार बनवाने आए थे, लेकिन तक वेबसाइट न चलने से घंटों इंतजार के बाद वापस लौटना पड़ा था, इसलिए शनिवार को आधार कार्ड बनवाने आए है। सीनियर पोस्ट मास्टर जीए खान ने बताया कि शनिवार को दिनभर आधार बनवाने का काम चला है, एक दो दिन में भीड़ भी कम हो जाएगी। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 03:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: दो दिन बाद शुरू हुआ सर्वर, आधार कार्ड बनवाने के लिए उमड़े लोग #ServerStartedAfterTwoDays #PeopleFlockedToGetAadhaarCardMade #SubahSamachar