Agra News: नशेबाज संविदा चालक की सेवा समाप्त
बेवर।उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बेवर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने डिपो के नशेबाज संविदा चालक की सेवा समाप्त कर दी है। उसके समस्त देयक जब्त करते हुए उसे नोटिस दिया गया है। बेवर डिपो के संविदा चालक रवि कुमार 21 दिसंबर को डिपो की बस जासमई दिल्ली मार्ग पर ले गया था। बस पर संविदा परिचालक विकासबाबू ड्यूटी कर रहे थे। डिपो के समय व्यवस्थापक को सूचना मिली कि बस का चालक अत्यधिक नशे में है। उसके द्वारा नवीगंज क्षेत्र में एक भैंस, एक बाइक सवार तथा एक ट्रैक्टर में अलग अलग स्थानों पर टक्कर मारी गई है। एक वृद्ध भी बस की चपेट में आने से बाल बाल बचा है। नवीगंज टोल प्लाजा पर चालक बस से उतरकर चला गया।शिकायत के आधार पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेशचंद्र शंखवार द्वारा संचालन के समय चालक द्वारा किए गए मादक पदार्थ के सेवन को लेकर विभागीय निर्देशों तथा नियमों की अवहेलना करने पर चालक रवि कुमार के डिपो के समस्त देयकों एवं प्रतिभूति राशि जब्त करते हुए संविदा समाप्त के निर्देश दिए हैं। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश चंद्र शंखवार ने बताया कि बस संचालन के समय नशा करना नियमों तथा शर्तों का उल्लंघन है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2022, 23:39 IST
Agra News: नशेबाज संविदा चालक की सेवा समाप्त # #Crime #Roadways #Bus #MainpuriNews #Bevar #SubahSamachar