Mathura News: वृंदावन कॉरीडोर विरोध में एकजुट हुए मुकुट मुखारविंद मंदिर के सेवायत
गोवर्धन (मथुरा)। परिक्रमा मार्ग दसविसा स्थित मुकुट मुखारबिंद मंदिर के सेवायतों ने वृंदावन कॉरिडोर के विरोध में बैठक की। वक्ताओं ने कहा कि किसी भी रूप में प्रदेश सरकार को मंदिरों के वास्तविक स्वरूप से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। इसके लिए हम लोगों को कितनी भी लड़ाई लड़नी पड़े। पप्पू बौहरे ने कहा कि हम लड़ेंगे व जो मथुरा जिले में सरकार के नुमाइंदे तीर्थ विकास परिषद के नाम से तीर्थ का सत्यानाश कर रहे हैं। ऐसे विकास परिषद को वापस लखनऊ ही भेजकर दम लेंगे। बैठक में ओमप्रकाश शर्मा, गुड्डू बोहरे, हरिश्चंद शर्मा, पप्पू बोहरे, मुरारी, पुरुषोत्तम शर्मा, हरि बीकानेरी, हरिओम शर्मा, विष्णुदत्त शर्मा, राजू लंबरदार, योगेश शर्मा, श्रीकांत शर्मा, चंदा बाबू, नर्सिंग पटेवाज, विष्णु शर्मा, रामकुमार, गणेश पहलवान, कुन्नो, सुरेश तिवारी, राजू फौजी, मनोज शर्मा आदि थे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 23:47 IST
Mathura News: वृंदावन कॉरीडोर विरोध में एकजुट हुए मुकुट मुखारविंद मंदिर के सेवायत #MathuraNews #ServicesOfMukutMukharbindTempleUnitedAgainstVrindavanCorridor #SubahSamachar