HSBC: नए ऑर्डर के दम पर सेवा क्षेत्र 26 महीने के निचले स्तर से उबरा, रोजगार वृद्धि 20 साल में सबसे तेज

घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से नए ऑर्डर मिलने के कारण देश का सेवा क्षेत्र फरवरी, 2025 में 26 महीने के निचले स्तर से उबरने में कामयाब रहा। उत्पादन में तेज विस्तार और रोजगार में पर्याप्त वृद्धि से सेवा क्षेत्र की गतिविधियां बढ़कर 59 पहुंच गईं। एचएसबीसी भारत सेवा पीएमआई व्यापार गतिविधि सूचकांक जनवरी में 26 महीने के निचले स्तर 56.5 तक आ गया था। एचएसबीसी की मुख्य भारत अर्थशास्त्री प्रांजुल भंडारी ने कहा, छह महीनों में सबसे तेज गति से बढ़ी वैश्विक मांग ने भारत के सेवा क्षेत्र के लिए उत्पादन की रफ्तार को बढ़ाने में प्रमुख भूमिका निभाई। सेवा क्षेत्र की कंपनियों को अफ्रीका, एशिया, यूरोप, अमेरिका और मध्य एशिया से अधिक ऑर्डर मिले। सेवा क्षेत्र की कंपनियों ने बढ़ते नए कारोबार को संभालने और क्षमता दबाव को कम करने के लिए भर्ती अभियान जारी रखा। रोजगार में दिसंबर, 2005 के बाद से यानी 20 साल में सबसे तेज वृद्धि देखने को मिली। भंडारी ने कहा, कारोबारी धारणा अगस्त, 2024 के बाद से अपने निचले स्तर पर आने के बावजूद सकारात्मक बनी हुई है। विज्ञापन, बेहतर ग्राहक संबंध, दक्षता में वृद्धि और स्वस्थ मांग की स्थिति ने मिलकर आगामी वर्ष में उत्पादन के लिए उत्साहजनक अनुमानों को बल दिया है। कीमतों के मोर्चे पर एचएसबीसी की मुख्य अर्थशास्त्री ने कहा, निजी क्षेत्र में लागत का दबाव पिछले साल अक्तूबर के बाद से सबसे धीमी गति से बढ़ा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 06, 2025, 05:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




HSBC: नए ऑर्डर के दम पर सेवा क्षेत्र 26 महीने के निचले स्तर से उबरा, रोजगार वृद्धि 20 साल में सबसे तेज #BusinessDiary #National #SubahSamachar