Roorkee News: तीन चोरियों में शामिल चोरी के सात आरोपी गिरफ्तार -
पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चोरी के तीन मामलों में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनसे चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। वारदातों में शामिल दो आरोपी अब भी फरार हैं। बुधवार को एसपी देहात स्वप्न किशोर ने भगवानपुर थाने में प्रेसवार्ता कर चोरी का खुलाया किया। उन्होंने बताया कि भगवानपुर क्षेत्र के ग्राम सिकरोढा निवासी तनवीर ने बताया था कि 30 दिसंबर को वो देहरादून से ट्रक में वॉशिंग मशीनें भरकर नोएडा ले जा रहे थे। रास्ते में आराम के लिए ट्रक रोका तो उसमें से 23 वाशिंग मशीनें चोरी हो गईं। मंगलवार देर रात पुलिस टीम ने भगवानपुर क्षेत्र से चार युवकों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने अपने नाम जैद निवासी ग्राम सिवालखास जिला मेरठ, सलीम अहमद निवासी ग्राम गोसपुर जिला बागपत, रविन्द्र कुमार निवासी ग्राम भनेडा खास थाना देवबंद जिला सहारनपुर और साजिद निवासी ग्राम देहरा जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश बताया। आरोपियों के कब्जे से एक ट्रक और चोरी की गई 23 वाशिंग मशीनें, एक तमंचा, एक कारतूस बरामद हुआ। आरोपियों ने घटना में शामिल फरार दो साथियों के नाम समीर उर्फ सोहेल व राहुल निवासी ग्राम देहरा जिला हापुड़ बताया है। वहीं दूसरी ओर कस्बा निवासी राजू गौतम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि कस्बे के पास लक्ष्मी नारायण मंदिर से कुछ लोगों ने तीन जनवरी को दान पात्र चोरी कर लिया था। मामले में मंगलवार शाम को सिकरोढा चौक से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने अपने नाम नीटू कुमार निवासी प्रताप कालोनी भगवानपुर और मोहित कुमार निवासी ग्राम साल्हापुर जिला सहारनपुर व हाल निवासी प्रताप कालोनी भगवानपुर बताया। दोनों से दानपात्र, 12400 की नकदी, चाकू बरामद किए गए हैं। वहीं करौंदी में 29 दिसंबर को गोगा महाड़ी मंदिर भी दानपात्र चोरी हुआ था। ललित शर्मा कर तहरीर पर केस दर्ज किया गया था। मंगलवार शाम पुलिस ने आरोपी रजनीश ग्राम मुजफ्फराबाद हाल निवासी भगवानपुर को गिरफ्तार कर लिया। एसपी देहात ने बताया कि पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 23:44 IST
Roorkee News: तीन चोरियों में शामिल चोरी के सात आरोपी गिरफ्तार - # #Roorkee #SevenAccusedInvolvedInThreeTheftsArrested #SubahSamachar