Sonipat: कपड़ा बेचने वालों के कमरे से साढ़े सात लाख रुपये चोरी, किराये पर रहते हैं अनंतनाग के पांच कारोबारी
सोनीपत के प्रगति नगर में किराए के मकान में रह रहे कपड़ा व्यापारी पांच साथियों के कमरे का कुंडा तोड़कर चोर साढ़े सात लाख रुपये चोरी कर ले गए। पीड़ित व्यापारी फेरी लगाकर वापस लौटे तो चोरी का पता लगा। उन्होंने अपने स्तर पर चोरों का पता लगाने का प्रयास किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिलने पर पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जम्मू-कश्मीर के जिला अनंतनाग के गांव बिडर कुकरनाग निवासी फारूक अहमद शेख ने सिटी थाना पुलिस को बताया कि फिलहाल अपने चार साथियों के साथ सोनीपत के प्रगति नगर में किराए के मकान में रहते हैं। वह फेरी लगाकर कपड़े बेचते है। उनके साथ उसके साथी मोहम्मद शैफी मलिक, गुलाम जिलानी, इम्तियाज वगे व फारूक अहमद मागरे रहते है। वह चार साल से सोनीपत आकर कपड़े बेचते हैं। वह यहां नवंबर माह से मार्च माह तक रुकते हैं और फिर वापस लौट जाते हैं। पांचों साथियों ने रणबीर सिंह का मकान किराए पर ले रखा है। वह सोमवार सुबह साढ़े 11 बजे कपड़े बेचने के लिए चले गए थे। जब वह तथा उनका साथी गुलाम जिलानी फेरी लगाकर वापस लौटे तो उनके कमरे का कुंडा टूटा था। उन्होंने दरवाजा खोलकर अंदर जाकर देखा तो बक्से का भी कुंडा टूटा हुआ था। बक्से में बैग के अंदर रखे उनके तीन माह की कमाई के साढ़े सात लाख रुपये चोरी मिले। जिस पर उन्होंने अपने साथियों व पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने जांच के बाद चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2023, 10:53 IST
Sonipat: कपड़ा बेचने वालों के कमरे से साढ़े सात लाख रुपये चोरी, किराये पर रहते हैं अनंतनाग के पांच कारोबारी #Crime #Sonipat #SonipatTheft #SonipatPolice #AnantnagDistrict #JammuAndKashmir #SubahSamachar