Bareilly News: अवैध कब्जेदारों को सात दिन का अल्टीमेटम, फिर चलेगा बुलडोजर

बरेली। अवैध कब्जेदारों को नगर निगम ने शनिवार को सात दिन का अल्टीमेटम दिया है। इस अवधि में अगर लोग कब्जा नहीं हटाते हैं तो उनके अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलेगा। तालाब और स्कूल की जमीन पर 40 मकान बने हैं। इन्हें गिराकर जमीन खाली करने के लिए नगर निगम ने 10 अक्तूबर को नोटिस जारी कर 15 दिन का समय दिया था जो बीत चुका है। अब उनको सात दिन का समय और दिया गया है। डेलापीर में तालाब की जमीन पर नौ और महेशपुर ठाकुरान में चार मकान बने हैं। शाहाबाद में सरकारी स्कूल की जमीन पर 27 मकान अवैध कब्जा करके बनाए गए हैं। अब तक सिर्फ सुनील नाम के एक व्यक्ति ने अपना मकान खाली किया है। बाकी 39 लोगों ने कब्जा नहीं छोड़ा है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 03:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: अवैध कब्जेदारों को सात दिन का अल्टीमेटम, फिर चलेगा बुलडोजर #SevenDaysUltimatumToIllegalOccupants #ThenBulldozerWillRun #SubahSamachar