Panipat News: दो दिन में डेंगू के सात मरीज मिले, विभाग सतर्क

पानीपत। मौसम में बदलाव के साथ डेंगू के मामले बढ़ने लगे हैं। जिला नागरिक अस्पताल में दो दिन में सात नए मामले आए हैं। इनमें सोमवार को चार और मंगलवार को तीन नए मामले पहुंचे। मंगलवार को आए तीनों डेंगू पॉजीटिव मरीजों का इलाज करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में चल रहा है। इस साल डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 51 पहुंच गई है। वहीं अब तक मलेरिया के छह और चिकनगुनिया के दो मामले आए हैं। जिला नागरिक अस्पताल में जहां वायरल के मरीज बढ़ रहे हैं, वहीं जिले में डेंगू के मरीज भी बढ़ने लगे हैं। दो दिन में सात नए मामले सामने आए हैं। सोमवार को बापौली गांव से 36 वर्षीय और 25 वर्षीय पुरुष, बांध गांव से 20 वर्षीय और शोंधापुर से 70 वर्षीय पुरुष डेंगू पॉजीटिव मिले हैं जिनका इलाज जिला नागरिक अस्पताल में चल रहा है। वहीं मंगलवार को जसबीर कॉलोनी से 19 वर्षीय महिला, धर्मगढ़ गांव से 25 वर्षीय महिला और सींक गांव से 64 वर्षीय पुरुष डेंगू पॉजीटिव मिला है। इस साल डेंगू के मरीजों की संख्या 51 पहुंच गई है। मलेरिया के मरीजों की संख्या छह और चिकनगुनिया के दो मामले अब तक आए हैं। स्वास्थ्य निरीक्षक जसमेर सिंह ने बताया कि बारिश रुकने के लगभग एक सप्ताह में मच्छर पनपते हैं। ये डेंगू-मलेरिया फैलने का कारण बनते हैं। अक्तूबर व नवंबर माह की शुरुआत में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती है इसलिए लोगों को इस समय अपने व बच्चों के स्वास्थ्य का अतिरिक्त ध्यान रखना चाहिए। रात को सोते समय पूरी बाजू के कपड़े पहनने चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 02:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: दो दिन में डेंगू के सात मरीज मिले, विभाग सतर्क #SevenDenguePatientsFoundInTwoDays #DepartmentAlert #SubahSamachar