Hamirpur (Himachal) News: बस सवार युवक-युवती से सात ग्राम चिट्टा बरामद

रंगस (हमीरपुर)। थाना क्षेत्र नादौन के तहत पुलिस टीम ने एचआरटीसी बस में सफर कर रहे एक 25 वर्षीय युवक व 24 वर्षीय युवती से सात ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस थाना नादौन की टीम ने मंगलवार देर रात करीब 2:30 बजे के आसपास लुधियाना से हमीरपुर आ रही एचआरटीसी की रात्रि बस को मसेह खड्ड के पास चेकिंग के लिए रोका। पुलिस को देख दोनों हड़बड़ा गए। तभी पुलिस ने शक होने पर नगर निगम हमीरपुर के गौड़ा निवासी 25 वर्षीय युवक आशीष गौतम व हमीरपुर निवासी 24 वर्षीय युवती सायना से तलाशी के दौरान सात ग्राम चिट्टा बरामद किया। दोनों आरोपियों के पिछले रिकार्ड को खंगाला जा रहा है। आरोपी इस चिट्टे को कहां ले जा रहे थे और कहां से खरीद कर लाए थे, इस विषय पर पुलिस जांच में जुट गई है। आरोपियों को पुलिस की ओर से अदालत में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है। बस में यात्रा कर रहे एक युवक और एक युवती से चिट्टा बरामद हुआ है। मामले में दोनों को गिरफ्तार कर आगामी जांच की जा रही है।-भगत सिंह ठाकुर, एसपी हमीरपुर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 26, 2025, 17:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: बस सवार युवक-युवती से सात ग्राम चिट्टा बरामद #HamirpurNews #HamirpurUpdate #HamirpurTodayNews #SubahSamachar