SIR In UP: मतदाता बनने को एक दिन में सात लाख लोगों ने किया आवेदन, ऑनलाइन देखें आपको नोटिस जारी हुआ या नहीं?

उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया में विशेष अभियान के नतीजे सामने आने लगे हैं। पिछले रविवार को चले पहले विशेष अभियान में एक ही दिन में 7 लाख मतदाताओं ने फॉर्म-6 भरे थे। वहीं, 6 जनवरी से 17 जनवरी तक 7.20 लाख फॉर्म प्राप्त हुए थे। यानी, 6-17 जनवरी के बीच प्रतिदिन औसतन 60 हजार फॉर्म भरे गए थे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा ने बताया कि रविवार को विशेष अभियान के तहत सभी 1.77 लाख बूथों पर बीएलओ व बीएलए उपस्थित रहे। उन्होंने मतदाताओं को मसौदा मतदाता सूची दिखाई। हेल्प डेस्क की मदद से उन्हें फॉर्म भरवाए गए। सभी जिलों में डीएम व निर्वाचन कार्यों में लगे अधिकारियों ने एक-एक बूथ का निरीक्षण किया। यही वजह रही कि एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में फॉर्म-6 भरे गए। सोमवार को सीईओ कार्यालय ने जिलों से फाइनल आंकड़े मंगवाकर उन्हें जोड़ा तो उत्साहजनक नतीजे सामने आए। सीईओ की ओर से सभी मतदाताओं से अपील की गई है कि वे ड्राफ्ट मतदाता सूची देख लें और फिर उसके बाद नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6, नाम कटवाने के लिए फॉर्म-7 और नाम व पते में संशोधन के लिए फॉर्म-8 भरें। ऑनलाइन यहां देखें 6 फरवरी तक दावे व आपत्तियां दर्ज की जा सकती हैं। अभी तक नए मतदाता बनने को 30.51 लाख लोगों ने फॉर्म-6 भरा है। नोटिस जारी हुआ या नहीं, ऑनलाइन भी देख सकेंगे मतदाता एसआईआर में जिन मतदाताओं का वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मिलान नहीं हो पाया है, उन्हें नोटिस भेजा जा रही है। पहले चरण में 1.04 करोड़ मतदाताओं को नोटिस जाएगा। मतदाता ईसीआईनेट एप पर भी ऑनलाइन देख सकेंगे कि नोटिस उन्हें जारी हुआ है या नहीं। अभी पोर्टल voters.eci.gov.in पर यह सुविधा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से यह सुविधा शुरू करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की आईटी टीम को पत्र लिखा गया है। नोटिसों की सुनवाई 21 जनवरी से शुरू होगी। पहले दिन 3793 स्थानों पर 403 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी समेत 9154 अधिकारियों की ड्यूटी नोटिस पर सुनवाई के लिए लगाई गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 07:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




SIR In UP: मतदाता बनने को एक दिन में सात लाख लोगों ने किया आवेदन, ऑनलाइन देखें आपको नोटिस जारी हुआ या नहीं? #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #SpecialIntensiveRevision #Sir #ElectoralRollRevision #Form-6Applications #NewVoterRegistration #SubahSamachar