कोरबा: सात मास्टर माइंड समेत खरीदार गिरफ्तार, जंगल में कुटिया बनाकर रहता था मुख्य आरोपी, परिजनों ने समझा मरा

कोरबा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 14 मोटरसाइकिल जप्त किए हैं। आरोपियों ने SECL के रोलर की चोरी भी स्वीकार की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही 14 मोटरसाइकिल6 नग चोरी के SECL के रोलर जब्त दीपका थाना पुलिस ने किया है। मुख्य आरोपी- 27 वर्षीय जयसिंह पटेल,अनस खान,शिवचरण, रामप्रसाद,रोहिदास,लालजी यादव,इमरान अंसारी को गिरफ्तार कट रिमांड पर भेजा गया है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले secl दीपका खदान में रोलर चोरी होने की शिकायत दीपका थाना पुलिस से की गई थी जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी जानकारी मिली कि दीपका खदान के पास पेड़ों के बीच कुटिया बनाकर एक युवक रहता है युवक का नाम जयसिंह पटेल है और कोहड़िया का रहने वाला है। उससे पूछताछ शुरू की गई तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए बताया जा रहा है कि युवक की ना तो आधार कार्ड है और ना ही पैन कार्ड पिछले 10 सालसे खदान के आसपास घूमता फिरता था और खा पीकर कहीं भी सो जाता था कड़ाई से पूछताछ की गई तब पता चला कि खदान में रोलर की चोरी के अलावा उसने कुसमुंडा थाना और दीपका और सर्वमंगला चौकी इलाके में कई बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है इस मामले में उसके सहयोगी दो युवक गिरफ्तार किया गया वहीं पुलिस ने खरीदार तीन लोगों को भी पड़ा है। दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि पकड़े गए युवक के दो सहयोगी समय तीन खरीदार को आरोपी बनाया गया है जो अलग-अलग क्षेत्र में बाइक चोरी कर बेचता था। पकड़ा गया मुख्य आरोपी जयसिंह पटेल के खिलाफ पहले से 10 मामले दर्ज हैं। इस संबंध में जब उसके परिजनों को सूचना दी गई जानकारी मिली कि पिछले 10 साल से वह घर ही नहीं आए हैं और उसे मरा हुआ समझकर चल रहे थे। बचपन से ही अपराध करते आ रहा है। बताया जा रहा है की चोरी करने के बाद उसे आसपास पड़ोसी जिले में बाइक को बेच दिया करता था। और जयसिंह पटेल चोरी हुए बाइक को बेचने के बाद अच्छे कपड़े पहन कर मोबाइल में लड़कियों से बातचीत किया करता था और खुद को अच्छे पहुंचे और खानदानी बताता था जहां काम से कम आधा दर्जन से अधिक लड़कियों को अपने जाल में फंसा कर रखा था और उसे बातचीत किया करता था यही नहीं उन्हें फोन पर पैसे भी दिया करता था। युवतियों से मीठे-मीठे प्यार की बातें करता था। उसके मोबाइल पर अधिकांश लड़कियों का ही नंबर सेव था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 18:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कोरबा: सात मास्टर माइंड समेत खरीदार गिरफ्तार, जंगल में कुटिया बनाकर रहता था मुख्य आरोपी, परिजनों ने समझा मरा #CityStates #Korba #KorbaNews #KorbaTodayNews #KorbaNewsToday #SubahSamachar