Jharkhand: प्रतिबंधित टीएसपीसी संगठन के सात सदस्य गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) के एक स्वंयभू सब जोनल कमांडर और प्रतिबंधित संगठन के छह अन्य सदस्यों को चतरा जिले से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। पुलिस ने कहा, जबरन वसूली, आतंकवाद के लिए फंडिंग और हत्या के कई मामलों में वांछित टीएसपीसी का सब जोनल कमांडर अनूप जी उर्फ छोटा राम अन्य सदस्यों के साथ सोमवार को राजधानी रांची से करीब सौ किलोमीटर दूर पिपरवार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। चतरा के एसपी राकेश रंजन ने कहा, माओवादियों को ट्रैक करने और पकड़ने के लिए एक विशेष टास्क फोर्स (एसटीएफ) का गठन किया गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2022, 22:51 IST
Jharkhand: प्रतिबंधित टीएसपीसी संगठन के सात सदस्य गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद #CityStates #Jharkhand #SubahSamachar