Una News: सड़क हादसों में सात लोगों की असमय हो चुकी है दर्दनाक मौत

अंब (ऊना)। उपमंडल अंब के कलरूही और अंब के बीच स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग का लगभग चार किलोमीटर का हिस्सा इन दिनों मौत का जाल बन गया है। बीते कुछ दिनों के अंतराल में ही इस जानलेवा पट्टी पर सड़क हादसों में सात लोगों की असमय और दर्दनाक मौत हो चुकी है, जिसने स्थानीय प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की निष्क्रियता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लगातार हो रही मौतों से व्यथित होकर, हाल ही में क्षेत्र में रहने आए सिविल इंजीनियर अंकित शर्मा ने उपायुक्त ऊना, एसडीपीओ अंब और नगर पंचायत अंब को पत्र लिखकर तत्काल प्रभावी कदम उठाने की मांग की है। शर्मा ने अपनी व्यक्तिगत पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि बीते 26 नवंबर को एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बचने के प्रयास में उनकी चाची की जान चली गई। इसके अलावा हाल ही में एक स्कूली बच्चे और एक साइकिल सवार की भी इसी खतरनाक स्ट्रेच पर मौत की खबरें हैं। सिविल इंजीनियर अंकित शर्मा ने सड़क की तकनीकी खामियों पर प्रकाश डालते हुए दावा किया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए निर्धारित भारतीय सड़क कांग्रेस के न्यूनतम लेन चौड़ाई और शोल्डर चौड़ाई के सुरक्षा मानकों का घोर उल्लंघन किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क के किनारे मिट्टी और असमान शोल्डर मुख्य डामर वाली सड़क से काफी नीचे हैं, जिससे किसी भी वाहन या पैदल राहगीर के मजबूरीवश नीचे उतरने पर हादसा हो जाता है। उन्होंने प्रशासन पर जानबूझकर 1.5 से 2 फीट के ठोस शोल्डर (कंक्रीट या पेवर) बनाने के लिए मौजूद पर्याप्त जगह को अनदेखा करने का आरोप लगाया है। पीड़ित परिवारों और स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से तत्काल सुरक्षा उपाय लागू करने की मांग की है। शर्मा ने कहा कि शोल्डर को मुख्य सड़क के स्तर तक लाकर धातु या कंक्रीट से पक्का किया जाए, आईआरसी के सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित किया जाए। गति नियंत्रण के लिए स्पीड ब्रेकर और प्रभावी चेतावनी चिह्न लगाए जाएं, स्पीड कैमरे और ट्रैफिक लाइटें तुरंत स्थापित की जाएं। खासकर कलरूही सरकारी स्कूल के पास चौराहों पर विशेष प्रबंध किए जाएं जिससे कीमती जानों को बचाया जा सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 00:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: सड़क हादसों में सात लोगों की असमय हो चुकी है दर्दनाक मौत #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar