UP: गंगा में चार बच्चे सहित सात डूबे...पांच को बचाया, दो लापता; तलाश में जुटी एसडीआरएफ
कासगंज में गंगा का जलस्तर काफी बढ़ गया है। गंगा का बढ़ा हुआ जलस्तर अब हादसों की वजह बनने लगा है। गंगा में स्नान करते समय रविवार को कछला गंगाघाट पर 4 बालक डूब गए। इनमें से तीन की जान बचा ली गई जबकि एक बालक लापता है। इसी तरह सदर तहसील क्षेत्र के गांव महमूदपुर पुख्ता में पानी में होकर पशु चराने जा रहे तीन लोग डूब गए। इनमें दो ग्रामीणों ने अपने आप को बचा लिया जबकि तीसरा लापता हो गया। लापता हुए बालक और ग्रामीण की तलाश की जा रही है। मामा के साथ पितृ देव पूजा के लिए आया था समर फिरोजाबाद जनपद से गंगास्नान करने आए एक परिवार के चार बच्चे गंगा में डूब गए। जिनमें से तीन बच्चों को नाविक गोताखोरों ने तत्काल बचा लिया, लेकिन एक बालक समर (10) पुत्र जितेंद्र कुमार डूबकर लापता हो गया। उसकी तलाश शाम तक गंगा में जारी रही। बताया गया कि समर मामा संजीव कुमार के साथ पितृदेव को स्नान कराने के लिए कछला गंगाघाट पर आए थे। वह परिवार के साथ गंगा में स्नान कर रहे थे। तभी गहरे पानी में जाने से समर (10) पुत्र जितेंद्र, प्रांशू (14) पुत्र गिरीश चंद्र, अंश (8) पुत्र शिवम और वशु (12) पुत्र पवन कुमार निवासी आगरा गंगा में डूबने लगे। इससे परिवार के लोगों ने चीख पुकार मच गई। मौके पर मौजूद नाविक गोताखोर सरवर अली, शेर मोहम्मद, आसम हुसैन, मेहसर आलम, जाहर आलम ने गंगा में कूदकर तीन बच्चों को बचा लिया। जबकि समर गहरे पानी में जाकर लापता हो गया। परिजनों ने बताया छात्र कक्षा पांच में पढ़ता था। वह चार बहनों में इकलौता भाई है। उसके पिता एक फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। मां रीना देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। कछला चौकी इंचार्ज कपिल कुमार ने बताया कि लापता बच्चे की तलाश जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 07, 2025, 10:42 IST
UP: गंगा में चार बच्चे सहित सात डूबे...पांच को बचाया, दो लापता; तलाश में जुटी एसडीआरएफ #CityStates #Kasganj #UpPolice #SubahSamachar