Hapur Accident: हाईवे पर कार और रोडवेज बस की भिड़ंत, महिला-बच्चों समेत सात लोग हुए घायल
नेशनल हाईवे पार करते समय मुरादाबाद की तरफ जा रही उत्तराखंड डिपो की रोडवेज बस से कार की भीषण भिड़ंत हो गई। कार में सवार तीन महिला और दो बच्चों समेत सात घायल हो गए, जिन्हें गंभीर हालत में मेरठ के अस्पताल को रेफर कर दिया गया है। जनपद बुलंदशहर के थाना नरसेना के गांव दौलतपुर कसार के रहने वाले नितिन का जन्मदिन था। परिवार के लोग गढ़ में हाईवे किनारे ढाबे पर बर्थडे पार्टी करने आए थे। इस दौरान गांव अल्लाबकसपुर के सामने डेथ प्वाइंट साबित हो रहे कट को पार करने के दौरान मुरादाबाद की तरफ जा रही उत्तराखंड डिपो की रोडवेज बस से अर्टिगा कार की भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों में हुई भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि चालक द्वारा ब्रेक लिए जाने के बाद भी रोडवेज बस कार को रोंगटे हुए डिवाइडर पर जा चढ़ी। सूचना मिलते ही प्रधान नवरत्न प्रजापति ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस के मदद से घायलों को बाहर निकाला। राहत और बचाव कार्य में जुट गए। सभी घायलों को आनन फानन में गढ़ सीएचसी में भिजवा दिया। जहां परीक्षण के दौरान हालत बेहद नाजुक होती देख चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार के बाद तीन महिला और दो बच्चों समेत सभी घायलों को मेरठ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इंस्पेक्टर नीरज कुमार का कहना है दोनों क्षत्रिय वाहनों को हाइवे से हटाकर यातायात सुचारू कराया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2025, 10:18 IST
Hapur Accident: हाईवे पर कार और रोडवेज बस की भिड़ंत, महिला-बच्चों समेत सात लोग हुए घायल #CityStates #Hapur #HapurAccident #HapurHindiNews #HapurNewsInHindi #SubahSamachar