Shahjahanpur News: चाचा-भतीजों को घायल करने पर सात लोग नामजद
तिलहर। मिर्गापुर गांव में गत 20 सितंबर की रात खेत पर जा रहे चाचा-भतीजाें को रंजिशन पीटकर घायल करने के मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गांव के दीपक ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि खेत पर फसलों की रखवाली को जाते वक्त रास्ते में घात लगाए बैठे गांव के रामकिशोर, भगवानदास, दाताराम, बालकराम, श्रवण कुमार, श्रीकृष्णा और अरुण कुमार ने रोक लिया और अपने खेत में जानवर भगाने का आरोप लगाते हुए गालियां देने लगे। इसका विरोध करने पर सभी ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। बचाव के लिए शोर करने पर भतीजे आकाश और श्यामवीर मौके पर पहुंचे तो हमलावरों ने उन्हें भी पीटकर घायल कर दिया। हमले में उनके और भतीजे आकाश के सिर पर गंभीर चोटें आईं हैं। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 03, 2025, 17:48 IST
Shahjahanpur News: चाचा-भतीजों को घायल करने पर सात लोग नामजद #SevenPeopleNamedForInjuringUncleAndNephews #SubahSamachar