Jharkhand: झारखंड में कर्मचारियों के डीए में सात प्रतिशत की बढ़ोतरी, हेमंत सोरेन सरकार का बड़ा फैसला
झारखंड सरकार ने मंगलवार को अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में सात प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी। यह वृद्धि पिछले साल एक जुलाई से प्रभावी होगी। एक अधिकारी ने बताया कि छठे केंद्रीय वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों को मौजूदा मूल वेतन का 246 प्रतिशत डीए मिलेगा, जो इससे पहले 239 प्रतिशत था। मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान प्रस्ताव को मंजूरी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। छठे वेतन आयोग के तहत पेंशनभोगियों को मिलने वाली महंगाई राहत (डीआर) में भी सात प्रतिशत की वृद्धि कर इसे 246 प्रतिशत कर दिया गया। 1 जुलाई, 2024 से प्रभावी होगा संयुक्त कैबिनेट सचिव राजीव रंजन ने संवाददाताओं को बताया कि पांचवें वेतन आयोग के तहत आने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए भी डीए मौजूदा 443 प्रतिशत से बढ़ाकर 455 प्रतिशत कर दिया गया है, जो एक जुलाई, 2024 से प्रभावी होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 19, 2025, 08:07 IST
Jharkhand: झारखंड में कर्मचारियों के डीए में सात प्रतिशत की बढ़ोतरी, हेमंत सोरेन सरकार का बड़ा फैसला #CityStates #Jharkhand #SevenPercentIncreaseInDa #Da #HemantSoren #HemantSorenGovernment #SubahSamachar