Kangra News: कांगड़ा में बन रहे सात विद्युत सब स्टेशन, मार्च तक पांच होंगे तैयार
धर्मशाला। जिला कांगड़ा के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में बिजली सप्लाई को मजबूत करने के उद्देश्य से बनाए जा रहे सात विद्युत सब स्टेशनों में से मार्च 2026 तक पांच तैयार हो जाएंगे। आरडीएसएस योजना के तहत चल रहे इन प्रोजेक्ट्स से हजारों उपभोक्ताओं को वोल्टेज समस्या से राहत मिलेगी। जानकारी के अनुसार आरडीएसएस योजना के तहत कांगड़ा, चंबा और ऊना जिलों में 33/11 केवी स्तर के कुल 12 विद्युत सब स्टेशनों के निर्माण के लिए 64 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी। इनमें से सात सब स्टेशन कांगड़ा जिला में निर्माणाधीन हैं। धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के गमरू व ढगवार, कांगड़ा विधानसभा के दौलतपुर, पालमपुर के न्यूगल कैफे, जबकि बैजनाथ क्षेत्र के बीड़, बनोड़ू और अंद्रेटा में यह सब स्टेशन बन रहे हैं। ढगवार सब स्टेशन के लिए पहले मिल्क प्लांट की जमीन प्रस्तावित थी, लेकिन प्रक्रिया पूरी न होने के चलते काम शुरू नहीं हो पा रहा था। अब मनेड़ पंचायत में जमीन मिलने के बाद इसका कार्य शुरू किया जा चुका है। इससे इस सब स्टेशन के निर्माण में आई बाधा भी दूर हो गई है। कार्य पूर्ण होने से उपभोक्ताओं को बिजली कटौती, लो वोल्टेज, उतार-चढ़ाव जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी।मार्च 2026 तक सभी विद्युत सब स्टेशनों का कार्य पूरा करने का लक्ष्य है। ढगवार में जमीन उपलब्ध होने के बाद काम शुरू कर दिया गया है। उम्मीद है कि निर्धारित समय में सब स्टेशन जनता को लाभ देने लगेंगे और आसपास क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था और स्थिर होगी।-अजय गौतम, मुख्य अभियंता, नॉर्थ जोन, विद्युत बोर्ड
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 01, 2025, 17:24 IST
Kangra News: कांगड़ा में बन रहे सात विद्युत सब स्टेशन, मार्च तक पांच होंगे तैयार #KangraNews #TodayKangraNews #KangreaTodayNews #SubahSamachar
