Pauri News: सात गर्भवतियों की हुई गोद भराई, चार बच्चों का अन्नप्रासन संस्कार
बाल विकास परियोजना विभाग दुगड्डा ने राष्ट्रीय पोषण माह के तहत किया महिला एवं बाल पोषण मेले का आयोजनकोटद्वार। बाल विकास परियोजना विभाग दुगड्डा की ओर से राष्ट्रीय पोषण माह के तहत नजीबाबाद रोड स्थित रोटरी भवन में महिला एवं बाल पोषण मेले का आयोजन किया गया। इसमें पांच नवजातों के लिए महालक्ष्मी किट, 10 बालिकाओं को किशोरी किट, तीन अति कुपोषित बच्चों को पोषण किट वितरित किए गए। इस दौरान सात गर्भवतियों की गोद भराई और चार बच्चों का अन्नप्रासन संस्कार किया गया। महिला एवं बाल पोषण मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने किया। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महिला एवं बाल पोषण की नींव हैं। उनके सकारात्मक कार्यों से ही नौनिहाल बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा, गर्भवती महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को सही पोषण एवं सही स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी जा रही है। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजगौरव नौटियाल ने समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उनकी समस्त विभागीय जिम्मेदारियों एवं अन्य विभागों के कार्यों को भी सफलतापूर्वक निर्वहन करने के लिए साधुवाद दिया। इस दौरान सुपरवाइजर संतोषी गुसाईं के अलावा बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी दुगड्डा शिवाली ने किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 13, 2025, 16:46 IST
Pauri News: सात गर्भवतियों की हुई गोद भराई, चार बच्चों का अन्नप्रासन संस्कार #SevenPregnantWomenWereGivenBabyShowersAndFourChildrenWereGivenAnnaprashanCeremony. #SubahSamachar