Deoria News: 47 बोतल शराब के साथ सात तस्कर गिरफ्तार, सात बाइक जब्त

देवरिया/प्रतापपुर। एसपी विक्रांत वीर के निर्देश पर जिले में शराब की तस्करी को रोकने के लिए ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत रविवार को श्रीरामपुर पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। जांच अभियान में एसपी की ओर से गठित विशेष टीम भी शामिल थी। जांच के दौरान शराब के साथ सात बाइक सवारों को धर दबोचा। पुलिस सातों बाइक व शराब जब्त करते हुए विधिक कार्रवाई में जुट गई। पुलिस टीम शराब तस्करों का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है। अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) सुनील कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी शिवप्रताप सिंह एवं क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर अंशुमन श्रीवास्तव के नेतृत्व में ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। रविवार को अपराध व अपराधियों की रोकथाम और अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी। एसपी की तरफ से गठित विशेष टीम ने श्रीरामपुर थाने की पुलिस की मदद से हरेराम चौराहे के पास से सघन जांच अभियान चलाया। जांच अभियान में सात बाइक सवार को शराब के साथ पकड़ा गया। गिरफ्तार शराब तस्करों में सलेमपुर के मझौलीराज के अजय कुमार जायसवाल, महाराजगंज के पुरैना थाने के घुघली निवासी अशोक गुप्ता, श्रीरामपुर थाने के बलुवन निवासी रामाजी, बिहार प्रांत के सिवान जिले के बड़हरिया के तेतहली निवासी शैलेंद्र कुमार सिंह, बिहार के सिवान जिले के पचरुखी थाने के सोनापीपर गांव निवासी अनीश कुमार, बसंतुपर के नगरी निवासी विवेक कुमार व सलेमपुर के मझौलीराज निवासी रमेश गुप्ता शामिल हैं। इनके पास से विभिन्न कंपनियों की अंग्रेजी शराब बरामद हुई। वहीं बरामद सात वाहनों में चार वाहनों का नंबरप्लेट कूटरचित मिलने पर केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस शराब तस्करों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई में जुटी थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 03, 2025, 01:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Deoria news



Deoria News: 47 बोतल शराब के साथ सात तस्कर गिरफ्तार, सात बाइक जब्त #DeoriaNews #SubahSamachar