Panipat News: नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत सात ट्रेनें देरी से पहुंची, यात्री परेशान
पानीपत। नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत करीब सात ट्रेने शुक्रवार को देरी से पहुंची। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। इंटरसिटी एक्सप्रेस जहां तीन घंटे देरी से पहुंची। वहीं दिल्ली-पानीपत एमईएमयू 2:09 घंटे और कुरुक्षेत्र- दिल्ली एमईएमयू 2:37 घंटे की देरी से स्टेशन पर पहुंची। इसके अलावा नई दिल्ली समर स्पेशल 1:33 घंटे, दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटे, झेलम एक्सप्रेस 1:17 घंटे और नेताजी एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से पहुंची। यात्री अंकित, सोहित और रमन ने बताया कि ट्रेनों के देरी से आने के कारण उन्हें गर्मी में घंटों तक ट्रेनों का इंतजार करना पड़ता है। रेलवे स्टेशन अधीक्षक धीरज कपूर ने बताया कि कुछ ट्रेनें देरी से रेलवे स्टेशन पर पहुंची हैं। आने वाले दिनों में ट्रेन अपने निर्धारित समय पर ही पहुंचेंगी। रेलवे स्टेशन पर किसी यात्री को किसी प्रकार की कोई ना हो इसका खास ध्यान रखा जाता है।ये ट्रेनें भी देरी से पहुंचीजम्मू तवी एक्सप्रेस 33 मिनट की देरी से पहुंची। फाजिल्का इंटरसिटी एक्सप्रेस 27 मिनट की देरी से पहुंची। नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस 32 मिनट की देरी से पहुंची। पश्चिम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22 मिनट की देरी से रेलवे स्टेशन पर पहुंची। अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस 20 मिनट की देरी से पहुंची। जम्मू मेल 21 मिनट की देरी से पहुंची। सचखंड एक्सप्रेस 18 मिनट की देरी से स्टेशन पर पहुंची। आम्रपाली एक्सप्रेस 29 मिनट की देरी से पहुंची।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 24, 2025, 02:47 IST
Panipat News: नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत सात ट्रेनें देरी से पहुंची, यात्री परेशान #SevenTrainsIncludingNewDelhiIntercityExpressArrivedLate #PassengersTroubled #SubahSamachar