Shahjahanpur News:लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर कोहरे के कारण टकराए वाहन, साले-बहनोई की मौत, तीन लोग घायल
शाहजहांपुर में लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोडवेज बस और कार समेत सात वाहन टकरा गए। अलग-अलग जगहों पर कोहरे के चलते हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। तीनलोग घायल हुए हैं। पहला हादसा रोजा क्षेत्र में हुआ।रविवार की सुबह चक भिटारा गांव से भूसी से भरा ट्रक हाईवे पर आया था। घना कोहरा होने के चलते ट्रक के अचानक से हाईवे पर आने पर डीसीएम से टकरा गई। तभी पीछे से आ रहा ऑटो और बाइक भी टकरा गई। बाइक ट्रक के नीचे आ गई। हादसे में बाइक चालक महावीर (45 वर्ष) पुत्र बुलाकी निवासी चक भिटारा की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साले हेमनाथ निवासी ग्राम पालचक थाना मोहम्मदी(लखीमपुर खीरी) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। तीन अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना पर रोजा थाना प्रभारी राजीव सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जाम खुलवाया। इस बीच करीब 30 मिनट तक हाईवे की एक लेन बंद रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 12:08 IST
Shahjahanpur News:लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर कोहरे के कारण टकराए वाहन, साले-बहनोई की मौत, तीन लोग घायल #CityStates #Shahjahanpur #RoadAccident #DenseFog #Accident #SubahSamachar
