Noida News: पानी की गुणवत्ता पर सेवन एक्स के निवासियों ने उठाए सवाल

कहा- पानी में हाई टीडीएस, बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के स्वास्थ्य को खतरा माई सिटी रिपोर्टर नोएडा। सेक्टर-79 स्थित सिविटेक स्टेडिया सोसाइटी में पानी की गुणवत्ता पर सवाल उठने के बाद आसपास की अन्य सोसाइटियों के निवासी भी आगे आए हैं। निवासियों ने बताया है कि सोसाइटी में पानी की गुणवत्ता बहुत खराब आ रही है। टीडीएस का लेवल बहुत हाई रहता है जो सेहत के लिए बहुत हानिकारक है। कुछ सोसाइटी निवासियों ने यह भी बताया कि सभी फ्लैट की ऑक्यूपेंसी के मुताबिक पानी का कनेक्शन लिया गया है, इसके बाद भी टीडीएस हाई रहता है। सेक्टर 78 स्थित हाइड पार्क सोसाइटी निवासी अजय पांडेय ने बताया कि सोसाइटी में 2100 फ्लैट हैं लेकिन ऑक्यूपेंसी के अनुपात में बिल्डर ने पानी का कनेक्शन नहीं लिया था। निवासियों ने प्रयास करके बिल्डर से 2100 फ्लैट की ऑक्यूपेंसी के हिसाब से पानी के कनेक्शन के पैसे जमा करवाए थे। इसके बाद नोएडा प्राधिकरण ने ऑक्यूपेंसी के मुताबिक पानी का कनेक्शन दे दिया। अजय का कहना है कि अब रोजाना सप्लाई हो रही है और बिल भी इसी के मुताबिक आ रहा है लेकिन पानी में टीडीएस का लेवल 3000 से अधिक रहता है। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को बहुत बीमारियां हो रही हैं। -----------------पानी की समस्या पर मुख्यमंत्री को किया ईमेल सेक्टर-77 स्थित प्रतीक विस्टीरिया सोसाइटी निवासी अमित गुप्ता ने मुख्यमंत्री को ईमेल कर पानी की समस्या बताई है। अमित ने लिखा है कि नोएडा प्राधिकरण की ओर से गंगाजल के नाम पर सेवन एक्स में जो पानी उपलब्ध कराया जा रहा है, इसकी क्वांटिटी कम आती है और बहुत ज्यादा टीडीएस आता है। नियम के मुताबिक प्राधिकरण को पूरे दिन में छह घंटे पानी उपलब्ध कराना है लेकिन पूरे दिन में 4 घंटे के आसपास पानी मिलता है। सोसाइटी के पानी में टीडीएस की मात्रा 1000 से लेकर 3000 तक है। इस संबंध में संज्ञान लेने की जरूरत है।-----------टैंकर मंगाकर लेना पड़ता है पानी सोसाइटी में बिल्डर ने सभी फ्लैट की ऑक्यूपेंसी के हिसाब से पानी का कनेक्शन नहीं लिया है। ऐसे में सप्लाई वाला पानी कम आता है और टैंकर मंगाने पड़ते हैं। ऐसे में टीडीएस बहुत हाई रहता है। नए कनेक्शन के लिए बिल्डर ने पैसे मांगे हैं लेकिन पिछले डेढ़ साल से बिल्डर ने पानी का बकाया बिल नहीं जमा किया है। -ब्रजेश शर्मा, अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 2, सेक्टर 78 ----------सेक्टर 78 स्थित सिक्का कार्मिक ग्रीन्स सोसाइटी निवासी किशोर कुणाल ने बताया कि सोसाइटी में पानी का टीडीएस 2700 तक रहता है। इस संबंध में हमने कई बार मेंटनेंस विभाग से शिकायत भी की है। हाई टीडीएस पानी सेहत के लिए हानिकारक है। इससे बच्चे और बुजुर्गों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही हैं। -किशोर कुणाल, सिक्का कार्मिक ग्रीन्स, सेक्टर-78

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 20:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: पानी की गुणवत्ता पर सेवन एक्स के निवासियों ने उठाए सवाल #SevenXResidentsRaiseQuestionsAboutWaterQuality #SubahSamachar