Gurugram News: सातवां रक्तदान शिविर आज

मानेसर। फाजलवास सचिवालय में रविवार को सातवां रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर प्राचीन शिव मंदिर युवा संगठन चांदला डूंगरवास कमेटी की ओर से लगाया जा रहा है। हर साल इस शिविर का आयोजन संगठन की ओर से किया जाता है। कमेटी ने लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रक्तदान करें और मानव सेवा में अपना योगदान दें। रक्तदान का समय सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 18:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: सातवां रक्तदान शिविर आज #SeventhBloodDonationCampToday #SubahSamachar