Odisha: कटक में मकर मेले के दौरान बदांबा-गोपीनाथपुर टी-ब्रिज पर मची भगदड़, 12 से ज्यादा लोग घायल

ओडिशा के कटक में मकर मेले के दौरान बदांबा-गोपीनाथपुर टी-ब्रिज पर भगदड़ मचने की घटना सामने आई है। इस घटना में बच्चों समेत 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कटक जिले के बडंबा-गोपीनाथपुर टी-ब्रिज पर मकर संक्रांति मेले में मची भगदड़ में दो की मौत की आशंका है। वहीं 10 गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ब्रिज पर जब यह घटना हुई उस वक्त दो लाख से ज्यादा लोग थे। इससे पहले NDRF के सहायक कमांडेंट सुधीर द्विवेदी ने गंगासागर मेले में सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि मेले में NDRF पूरी तरह तैयार है। कचुबेरिया, सागर, कपिल मुनि मंदिर, वेणुवन और नामखाना में हमारी 5 टीमें तैनात हैं। हमने महिला कार्मिक, गोताखोरों और तलाशी अभियान के लिए कुत्तों को भी तैनात किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 18:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Odisha: कटक में मकर मेले के दौरान बदांबा-गोपीनाथपुर टी-ब्रिज पर मची भगदड़, 12 से ज्यादा लोग घायल #IndiaNews #National #SubahSamachar