Delhi Blast: दिल्ली हमले के बाद कश्मीरी डॉक्टर और कर्मचारी सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर, पूछताछ ने बढ़ाई चिंता

कश्मीर से बाहर दूसरे राज्यों में पढ़ाई के साथ-साथ काम करने गए कश्मीरियों के अभिभावक दिल्ली हमले के बाद से हो रही पूछताछ चिंतित हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि बेगुनाहों को बिना वजह परेशान न किया जाए। दिल्ली धमाके के तार कश्मीर के साथ जुड़ने के बाद से कई कश्मीरी डॉक्टर व अन्य लोग सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर हैं। सूत्रों का दावा है कि एक हजार से अधिक छात्र दिल्ली घटना के बाद से अपने घरों को लौटे हैं। इसी से परेशान श्रीनगर के नौहट्टा इलाके के जिब्रान अली ने बताया कि उनकी बेटी मेरठ में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। जब से दिल्ली धमाका हुआ है तब से उनके कॉलेज में पढ़ने वाले सभी छात्र चिंतित हैं। वहां की पुलिस ने उनके कॉलेज के सभी कश्मीरी छात्रों को सत्यापन करने को कहा है और थाने में पहुंचने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि हम एक ही अपील करते हैं कि बेगुनाहों को तंग नहीं किया जाना चाहिए। सभी कश्मीरियों को अलग नजर से न देखा जाए। कुलसूमा बानो ने कहा कि उनका बेटा नोएडा में नौकरी कर रहा है। वह वहां ठीक से है लेकिन जब कश्मीरियों से पूछताछ या गिरफ्तारी की खबर सुनते हैं तो जान निकल जाती है। यहां आतंकवाद के शुरू होने के बाद से कश्मीरियों पर एक दाग लग गया है। जब भी कुछ होता है चाहे वे देश के हर कोने में शक के दायरे में आ जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके बेटे ने बताया कि उसके दोस्त जिस सोसाइटी में रहते हैं उनसे उनकी जानकारी दर्ज कराई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 12:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi Blast: दिल्ली हमले के बाद कश्मीरी डॉक्टर और कर्मचारी सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर, पूछताछ ने बढ़ाई चिंता #CityStates #Srinagar #KashmiriStudents #DelhiBlast #SecurityAgenciesMonitoring #KashmiriDoctors #Parents'Concern #InnocentShouldNotBeHarassed #StudiesOutsideKashmir #NoidaMeerutKashmiriStudents #DelhiAttackConnection #SubahSamachar