Gurugram: रोड़ी से भरा ट्राला एक कार पर पलटा, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी; दबने से तीन लोग हुए घायल

गुरुग्राम के सेक्टर-49/50 की रेडलाइट के पास रोड़ी से भरा ट्राला एक कार पर पलट गया। इससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार में चालक व अन्य सवारी दबने से गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्राला चालक भी घायलहै। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को रोड़ी के नीचे से बाहर निकाला। तीन घायलों को उपचार के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। सुबह करीब 6.30 बजे का मामला है। पुलिस का कहना है कि ट्राला के मालिक का पता लगाया जा रहा है। मालिक से बात करने के बाद ही पता चल सकेगा कि ट्राला को कौन चला रहा था।चालक से पूछताछ के बाद ही हादसे के कारण का पता चल सकेगा कि उसने शराब पी रखी थी या फिर ट्राला चलाते हुए झपकी आ गई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 16, 2025, 07:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram: रोड़ी से भरा ट्राला एक कार पर पलटा, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी; दबने से तीन लोग हुए घायल #CityStates #Gurugram #GurugramWeatherToday #GurugramLatestNewsToday #GurugramNewsToday #SubahSamachar