Pakistan: पाकिस्तान में आटे की किल्लत, महंगाई के खिलाफ कई राजनीतिक दलों ने किया विरोध प्रदर्शन

इन दिनों पाकिस्तान अब तक के सबसे खराब दौर का सामना कर है। वहीं पाकिस्तान के कुछ इलाकों में आटे की भी काफी किल्लत है। इसको लेकर विपक्षी पार्टियों ने शहबाज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शिया उलेमा काउंसिल, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी-शहीद भुट्टो, सिंध तारकी-पासंद पार्टी और तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को आसमान छूती महंगाई और आटे की कमी के खिलाफ अलग-अलग प्रदर्शन किए। शिया उलेमा काउंसिल और सिंध तारकी पसंद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और प्रेस क्लब पर प्रदर्शन किया। देश के कुछ जिलों में चल रही आटे की किल्लत को लेकर पार्टियों के नेताओं ने चिंता जताई। नेताओं ने जोर देकर कहा कि भारी मांग को पूरा करने के लिए कम कीमत के आटे की आपूर्ति के लिए कुछ आउटलेट पर्याप्त नहीं थे। रिपोर्ट के अनुसार, शिया उलेमा काउंसिल और सिंध तारकी पासंद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार से जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने का आह्वान किया, जो लोगों को अत्यधिक दरों पर आटा बेचकर लूट रहे थे। उन्होंने सभी दुकानों पर 65 रुपये के नियंत्रित मूल्य पर आटा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्णय को लागू करने को समय की आवश्यकता बताया। टीएलपी कार्यकर्ताओं ने जिन्नाबाग में प्रेस क्लब पहुंचने से पहले शहर की मुख्य सड़कों पर मार्च किया और प्रदर्शन किया। स्थानीय पार्टी के नेताओं ने लोगों को उचित मूल्य पर आटा देने में विफल रहने पर सरकार की आलोचना की और जोर देकर कहा कि लोगों को जमाखोरों और मुनाफाखोरों की दया पर छोड़ दिया गया है। टीएलपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इसकी बिक्री को एक निश्चित संख्या में स्टालों तक सीमित करने के बजाय सभी दुकानों और दुकानों पर कम कीमत पर आटा उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की दुर्दशा के बारे में कम से कम चिंतित है, बावजूद इसके लोग अपनी आजीविका कमाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। उन्होंने सरकार से 65 रुपये प्रति किलोग्राम आटे की बिक्री सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 02:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pakistan: पाकिस्तान में आटे की किल्लत, महंगाई के खिलाफ कई राजनीतिक दलों ने किया विरोध प्रदर्शन #World #International #PakistanNews #Pakistan #SubahSamachar