MP Weather: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड ने तोड़े रिकॉर्ड, स्कूल शिक्षा विभाग ने छहमाही परीक्षा का समय बदला
मध्यप्रदेश में नया साल कड़ाके की ठंड साथ लेकर आया है। जहां दिसंबर में लोगों को गर्मी महसूस हो रही थी, तो वहीं अब जनवरी में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी लोगों की परेशानी का सबब बन गई है। प्रदेश के कई जिलों में सर्दी का सितम जारी है। करीब 15 जिलों में पारा पांच डिग्री के नीचे पहुंच गया है, तो वहीं सर्दी के चलते कई जिलों में स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से कलेक्टर्स को पांच डिग्री से कम तापमान होने पर स्कूलों की छुट्टी करने के निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं,स्कूल शिक्षा विभाग ने अर्ध वार्षिक परीक्षाओं का समय भी परिवर्तित कर दिया है। Read More:कड़ाके की ठंड से दो दिन राहत के आसार नहीं, 24 जिलों में येलो अलर्ट, परीक्षाओं का समय बदला
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 16:53 IST
MP Weather: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड ने तोड़े रिकॉर्ड, स्कूल शिक्षा विभाग ने छहमाही परीक्षा का समय बदला #CityStates #ViralVideos #MadhyaPradesh #Bhopal #Indore #Jabalpur #Gwalior #Ujjain #Dewas #Guna #Panna #Bhind #Shajapur #Shivpuri #Chhatarpur #Narsinghpur #Seoni #Sidhi #Sehore #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #SubahSamachar