Yamuna Nagar News: किशोर का किया यौन शोषण, दो नामजद
यमुनानगर। थाना व्यासपुर क्षेत्र के एक गांव में दो युवकों ने दस वर्षीय किशोर का यौन शोषण किया। आरोप है कि दोनों ने किशोर को बहला-फुसला कर एक सप्ताह तक यौन शोषण किया। किशोर ने घर पर आपबीती बताई तो पिता ने थाने में शिकायत दी। पुलिस ने दोनों युवकों को नामजद कर लिया। पुलिस को दी शिकायत में व्यक्ति ने बताया कि उनका दस वर्षीय बेटा कुछ दिन से गुमसुम रहने लगा था। इसकी वजह पूछने पर बेटे ने बताया कि गांव के कार्तिक व दिपांशु ने उसके साथ गलत काम किया है। बेटे ने बताया कि चार अगस्त को जब वह घर के बाहर खेल रहा था तो कार्तिक व दिपांशु उसे सुनसान जगह ले गए और उससे गलत काम किया। एक सप्ताह कर दोनों ने उससे गलत काम किया। बेटे की बात सुनकर तुरंत पुलिस में शिकायत दी। जांच अधिकारी एसआई संतोक सिंह ने बताया कि दोनों युवकों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 03:29 IST
Yamuna Nagar News: किशोर का किया यौन शोषण, दो नामजद #SexualAbuseOfATeenager #TwoNamed #SubahSamachar