Noida News: सरकारी जमीन कब्जा करने के मामले में मुकदमा दर्ज

नोएडा। तटबंध के पास सरकारी भूमि कब्जा करने का मामला सामने आया है। जब सरकारी जमीन की पैमाइश करने प्रशासन की टीम पहुंची तो आरोपी चारपाई डालकर बैठ गए। इससे पैमाइश नहीं हो सकी। इस मामले में सिंचाई विभाग की तरफ से कोतवाली सेक्टर-113 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। सिंचाई निर्माण खंड गाजियाबाद के सींचपाल राजेश चंद्र ने पुलिस से शिकायत की है कि सोरखा गांव में तटबंध के अंतर्गत आने वाली सरकारी भूमि पर कुछ लोग कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। यहां डूब क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग और निर्माण किया जा रहा है। 15 अक्टूबर को वह अधिकारियों के साथ तटबंध के पास की भूमि की पैमाइश करने गए थे। इस दौरान भूमि पर कब्जा करने का प्रयास करने वाले सर्फाबाद गांव निवासी मुंदर यादव अपने साथियोंं के साथ बैठ गए। कोतवाली सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 17:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Gsfd



Noida News: सरकारी जमीन कब्जा करने के मामले में मुकदमा दर्ज #Gsfd #SubahSamachar