HPU News: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एसएफआई और एबीवीपी कार्यकर्ता उलझीं, विवि के विधि विभाग के पास भिड़ंत
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के प्रशासनिक भवन के पास 11 मार्च को एसएफआई और एबीवीपी गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद बुधवार को फिर दोनों संगठनों की कार्यकर्ता विधि विभाग के पास आपस में उलझ गईं। दोनों संगठनों की कार्यकर्ताओं के बीच हल्की हाथापाई भी हुई। किसी तरह से बीच बचाव कर मामला शांत किया गया। इसकी सूचना मिलने पर विवि सुरक्षा कर्मी भी मौके पर पहुंच गए थे। सुबह करीब ग्यारह बजे हुई इस झड़प के बाद एबीवीपी कार्यकर्ता कुलपति कार्यालय पहुंचे। यहां पर कार्यकर्ता प्रति कुलपति से मिलने के लिए अड़ गए और सुरक्षा कर्मियों के उलझे। धक्का-मुक्की कर कार्यकर्ताओं ने अंदर जाने का प्रयास किया। कुछ देर हुए इस हंगामे के बाद प्रति कुलपति प्रो. राजिंद्र वर्मा से मिले एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने इस घटना को लेकर एसएफआई के खिलाफ शिकायत पत्र दिया। एबीवीपी का आरोप था कि एसएफआई की कार्यकर्ता उन्हें लड़ाई झगड़े के लिए उकसाने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने परिसर में शांतिपूर्ण माहौल बनाने और सुरक्षा इंतजाम किए जाने की मांग की। वहीं एसएफआई की छात्रा कार्यकर्ताओं ने एबीवीपी की कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 09, 2025, 15:46 IST
HPU News: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एसएफआई और एबीवीपी कार्यकर्ता उलझीं, विवि के विधि विभाग के पास भिड़ंत #CityStates #Shimla #HpuShimla #SubahSamachar