Shimla: विद्यार्थियों के निष्कासन के खिलाफ संजौली कॉलेज के गेट पर गरजे एसएफआई कार्यकर्ता

संजौली कॉलेज से छह विद्यार्थियों के निष्कासन के खिलाफ कॉलेज गेट पर एसएफआई कार्यकर्ताओं की ओर से मंगलवार सुबह प्रदर्शन किया। इस दाैरान मौके पर क्यूआरटी तैनात रही। छात्रों को परिसर में घुसने से रोकने के लिए तैनात है। करीब 11:30 बजे गेट से अंदर जबरन घुसने को लेकर क्यूआरटी, पुलिस जवानों और कार्यकर्ताओं के बीच मामूली धक्कामुक्की हुई। फिर कार्यकर्ता गेट पर ही प्रदर्शन करते रहे। एसएफआई के राज्य सचिव दीनित देंटा ने कहा कि जिन छात्रों को निष्कासित किया गया, वो उस छात्रा के साथ खड़े थे जो छेड़छाड़ के खिलाफ अपनी आवाज उठा रही थी। इसके खिलाफ पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा। इस दाैरानएसएफआई के राज्य अध्यक्ष अनिल ठाकुर भी माैजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 12:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shimla: विद्यार्थियों के निष्कासन के खिलाफ संजौली कॉलेज के गेट पर गरजे एसएफआई कार्यकर्ता #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #SfiWorkersProtest #SubahSamachar