Bareilly News: एसजीएफआई नेशनल अगले माह, तैयारी शुरू
परिसर में बना स्टेज तोड़ कर बड़ा किया जा रहा जीआईसी ग्राउंडबरेली। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) की ओर से वालीबॉल नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन अगले माह नवंबर में 11 से 15 नवंबर तक होना है। बरेली मंडल को दूसरी बार इस प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है। प्रतियोगिता को लगभग 25 शेष हैं, इसी को देखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी शुरू हो गयी है। मंगलवार को डीडीआर मुन्ने अली ने भी तैयारियों का जायजा लिया। राजकीय इंटर कॉलेज में होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए घास की कटाई भी चालू है, वहीं मैदान में एक वर्ष के अंतराल में आए गड्ढे भी भरे जा रहा है। जिसके लिए रोलर व आवश्यकता पड़ने पर मजदूरों की व्यवस्था की जाएगी। प्रतियोगिता में आने वाले 850 खिलाड़ियों और 150 ऑफिशियल के लिए होटल व खाने का इंतजाम भी किया जा रहा है। जिसके तहत जेम पोर्टल पर बिड भी डाल दी गयी है। मंडलीय क्रिड़ा सचिव नईम अहमद ने बताया जीआईसी में इस बार ग्राउंड और बड़ा करने के लिए बीचों-बीच बने स्टेज को तोड़कर हटाया जा रहा है। जिसके पीछे बने शौचालय व टंकी भी तोड़ कर हटा दी गई है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 02:51 IST
Bareilly News: एसजीएफआई नेशनल अगले माह, तैयारी शुरू #SGFINationalsNextMonth #PreparationsBegin #SubahSamachar
