Shaad Randhawa: मोहित सूरी और भट्ट कैंप के बीच तकरार? अभिनेता शाद रंधावा ने बताया सच; अपने करियर पर भी की बात
फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' की सक्सेस पर अभिनेता शाद रंधावा ने अमर उजाला से बात करते हुए अपने दिल की बात साझा की। इसके अलावा उन्होंने कई मुद्दों पर अपने विचार रखे। अपने करियर और आने वाले प्रोजेक्ट्स पर भी उन्होंने बताया। शाद ने क्या कुछ कहा, चलिए जानते हैं। फिल्म की सफलता पर क्या कहेंगे बहुत अच्छा लग रहा है। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऑडियंस को काफी अच्छी लग रही है फिल्म। मेरा काम भी अच्छा लग रहा है। जितने रिएक्शन्स आ रहे हैं, फिल्म देखने जा रहे हैं लोग। जो भी कमेंट्स आ रहे हैं मेरे सोशल मीडिया पर बहुत पॉजिटिव रिएक्शन्स हैं..बहुत प्रोत्साहन बढ़ाने वाले हैं। तो बहुत अच्छा लगता है जब आप मेहनत करो। हम ऑडियंस के लिए ही काम करते हैं, तो उन्हें अच्छा लगता है तो हमें भी अच्छा लगता है। फिल्म सैयारा, आवारापन, आशिकी 2 जैसी फिल्मों से आपके करियर में क्या बदलाव लाए मैंने इस तरह से कभी देखा नहीं है। जब मैं साल 2006 में भी पहली बार सेट पर गया था। तब भी वहीं जोश था, वही डर था, वही एक्साइटमेंट थीजो आज है। वही प्रोसेस था, वही कोशिश थी जो आज है। मेरे हिसाब से कुछ नहीं बदला है, वहीं डायरेक्टर्स-प्रोड्यूसर्स थे। सभी का यही होता है मिलकर काम अच्छा करना है। काम अच्छा निकलकर आए और फिल्म लोगों को अच्छी लगे। तो ये जो प्रोसेस है ये वही चल रहा है इतने वर्षों से। कुछ भी नहीं बदला है। प्रोसेस भी वही है..वहीं दुनिया में
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 16, 2025, 01:06 IST
Shaad Randhawa: मोहित सूरी और भट्ट कैंप के बीच तकरार? अभिनेता शाद रंधावा ने बताया सच; अपने करियर पर भी की बात #Bollywood #Entertainment #National #ShadRandhawa #ShadRandhawaInterview #EkDeewaneKiDeewaniyat #FilmSuccess #BollywoodInterview #AudienceResponse #PositiveReactions #SubahSamachar
