Varanasi News: बीएचयू में अगले महीने होगा शब्दोत्सव, तीन दिन लगेगी कला प्रदर्शनी
बीएचयू में अगले महीने 16 से 18 नवंबर तक काशी शब्दोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भारतीय कला, संस्कृति और साहित्य की थाती को संजोने के उद्देश्य से कला प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसमें बीएचयू, काशी विद्यापीठ सहित कई विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी, शिक्षक सहित देश-विदेश के कलाविद शामिल होंगे। स्वतंत्रता भवन में होने वाले आयोजन की खासियत यह है कि तीनों दिन लोक, कला संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां होंगी। काशी में शब्दोत्सव को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है। शिक्षा सेवा चयन आयोग के सदस्य डॉ. हरेंद्र राय को इसका संयोजक बनाया गया है। डॉ. राय ने बताया कि विश्व कल्याण: भारतीय संस्कृति पर आधारित कला, संस्कृति, साहित्य का यह अंतरराष्ट्रीय महोत्सव है। इसके लिए अलग-अलग समितियों का गठन कर सभी को जिम्मेदारी दे दी गई है। इस आयोजन की शुरुआत दो साल पहले 2023 में काशी से ही हुई थी। यह एक सांस्कृतिक, साहित्यिक नहीं बल्कि भारतीय चिंतन परंपरा के नवोन्मेष का मंच भी रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 20:58 IST
Varanasi News: बीएचयू में अगले महीने होगा शब्दोत्सव, तीन दिन लगेगी कला प्रदर्शनी #ShabdotsavToBeHeldAtBHUNextMonth #Three-dayArtExhibition #SubahSamachar
