Shadashatak Yoga: 18 साल बाद राहु और मंगल का षडाष्टक योग, इन 3 राशियों के लिए लाएगा चुनौतियां

Rahu Aur Mangal Ka Shadashatak Yoga: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, राहु का राशि परिवर्तन हमेशा से महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि यह व्यक्ति के जीवन में बड़े बदलावों और घटनाओं का संकेत देता है। इस बार, 18 साल बाद, राहु 18 मई 2025 को मीन राशि से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। कुंभ राशि में मंगल के साथ मिलकर यह षडाष्टक योग बनाएंगे, जो कि एक अशुभ योग माना जाता है। यह योग लगभग 19 दिनों तक यानी18 मई से 7 जून 2025 तक प्रभावी रहेगा । Vaishakh Month 2025:वैशाख माह में इन राशियों को मिलेंगे सफलता के नए अवसर, भगवान विष्णु का मिलेगा आशीर्वाद राहु के इस परिवर्तन का विशेष प्रभाव कुछ राशि के जातकों पर पड़ेगा। इस समय इन राशियों को कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। राहु और मंगल का यह संयोग जीवन में विपरीत परिस्थितियों, मानसिक तनाव, और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का कारण बन सकता है। खासकर इन राशियों को अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना, और सावधानी से फैसले लेना बेहद जरूरी होगा। आइए जानते हैं कि इस षडाष्टक योग के दौरान इन राशियों पर क्या असर पड़ेगा और कैसे आप अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं। Guru Gochar 2025:मई माह का सबसे बड़ा ग्रह परिवर्तन,जानिए किन राशियों को मिलेगा जबरदस्त लाभ

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 15, 2025, 16:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shadashatak Yoga: 18 साल बाद राहु और मंगल का षडाष्टक योग, इन 3 राशियों के लिए लाएगा चुनौतियां #Predictions #National #ShadashatakYoga #Rahu #Mars #ZodiacChange #FinancialImpact #May2025 #PlanetaryTransit #AuspiciousAndInauspiciousEffects #SubahSamachar