Shadashtak Yoga 2025: 20 सितंबर से इन राशि वालों को नौकरी-निवेश में होगा धन लाभ, बन रहा है षडाष्टक योग

Shadashtak Yoga 2025: ज्योतिष में मौजूद सभी ग्रह एक निश्चित समयावधि के पश्चात अपनी चाल में परिवर्तन करते हैं। हालांकि, कई बार ग्रह अपने स्थान पर रहते हुए भी अन्य ग्रहों से विशेष संबंध या युति का निर्माण करते हैं। इन विशेष संयोगों का सीधा प्रभाव 12 राशियों पर पड़ता है। इन्हीं खास संयोगों में से एक है 'षडाष्टक योग', जिसका निर्माण जल्द सितंबर महीने में होने जा रहा है। वर्तमान समय में न्यायाधीश ग्रह शनि मीन राशि में विराजमान हैं। वहीं 20 सितंबर 2025 को ग्रहों के सेनापति मंगल से वह युति करते हुए षडाष्टक योग का निर्माण करेंगे। ज्योतिषीय दृष्टि से यह योग अत्यंत प्रभावशाली माना गया है। शनि जहां न्याय, अनुशासन और कर्म के कारक हैं, वहीं मंगल साहस, पराक्रम और ऊर्जा के प्रतीक है। ऐसे में दोनों ग्रहों और इस योग का विशेष प्रभाव कुछ राशि वाले जातकों पर पड़ सकता है। इससे इन्हें करियर की बाधाओं से मुक्ति, आर्थिक स्थिति में परिवर्तन और व्यापार में चल रही तंगी से मुक्ति मिल सकती है। आइए इन लकी राशियों के नाम जानते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 10, 2025, 13:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shadashtak Yoga 2025: 20 सितंबर से इन राशि वालों को नौकरी-निवेश में होगा धन लाभ, बन रहा है षडाष्टक योग #Predictions #National #ShadashtakYoga #ShadashtakYogaDate #ShadashtakYogaRashifal #PositiveImpactOnZodiacSigns #ShadashtakYogaPositiveImpactOnZodiac #SubahSamachar