Saharanpur News: तीन दिनों से छाया कोहरा, बढ़ रहा सर्दी का सितम

सहारनपुर। जनपद में बीते दिन दिनों से कोहरा छाया हुआ है। धूप न निकलने और शीतलहर के चलते शनिवार को सर्दी का असर और बढ़ गया। न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 5.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। दिन भर कोहरा छाए रहने और शीतलहर चलने से लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिल सकी। अगले 24 घंटे में भी मौसम के ऐसे ही बने रहने का अनुमान है। शुक्रवार की रात नौ बजे से कोहरा आना शुरू हो गया था। रात 12 बजे तक कोहरा इतना घना रहा कि शहर में लगी स्ट्रीट लाइटें भी कोहरे में गायब हो गई। शहर में गुजरने वाले राहगीरों को कोहरे के कारण निकलने में परेेशानी रही। हाईवे खासकर देहरादून रोड और अंबाला रोड पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद रही, जबकि कार और बाइक सवार धीरे धीरे चलते नजर आए। शनिवार की सुबह आठ बजे तक कोहरा नीचे ही था, लेकिन उसके बाद कोहरा आसमान में चढ़ गया। जिसकी वजह से धूप नहीं निकली। दिन भर कोहरा छाए रहने और शीतलहर के कारण सर्दी का प्रकोप बना रहा। अपराह्न करीब तीन बजे चंद मिनट के लिए सूर्य ने दर्शन दिए, लेकिन उसके बाद वह फिर से कोहरे में छिप गया। सर्दी से बचाव के लिए लोग कचरा आदि जलाकर अलाव सेकते नजर आए। शनिवार को एक ओर जहां न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई, वहीं अधिकतम तापमान शुक्रवार को 10.5 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 11 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। बीते पांच दिन का तापमान तिथि---------न्यूनतम--अधिकतम 07 जनवरी----5.2----1106 जनवरी----5.5----10.505 जनवरी----6.2----09.504 जनवरी----04----15.203 जनवरी----05----1602 जनवरी----04----1401 जनवरी----8.5---14.2 सहारनपुर में ठंड में अलाव के सहारे बैठे लोग- फोटो : SAHARANPUR

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 23:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Saharanpur news



Saharanpur News: तीन दिनों से छाया कोहरा, बढ़ रहा सर्दी का सितम #SaharanpurNews #SubahSamachar