लगातार 12 हिट फिल्में हों या सबसे अमीर एक्टर बनना, शाहरुख के नाम हैं कई उपलब्धियां; गिनीज बुक में भी नाम दर्ज

शाहरुख खान सबसे ज्यादा चाहे जाने वाले अभिनेताओं में शामिल हैं। उनके नाम कई अनोखे रिकॉर्ड दर्ज हैं। कई रिकॉर्ड्स उनकी फिल्मों से जुड़े हैं तो कई उनकी निजी जिंदगी से। आज उनके 60वें जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके नाम कुछ रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले हैं। आइए डालते हैं एक नजर। लगातार 12 हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड शाहरुख खान के करियर में कई बार उतार चढ़ाव आया। कभी उनकी फिल्में हिट रहीं, तो कभी फ्लॉप रहीं। साल 2006 से लेकर 2015 तक शाहरुख खान ने लगातार 12 हिट फिल्में दीं। उनके नाम यह बड़ा रिकॉर्ड है। इन वर्षों में शाहरुख खान ने जो हिट फिल्में दी हैं उनमें 'डॉन', 'चक दे इंडिया', 'ओम शांति ओम', 'रब ने बना दी जोड़ी', 'माय नेम इज खान', 'जब तक है जान' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 07:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




लगातार 12 हिट फिल्में हों या सबसे अमीर एक्टर बनना, शाहरुख के नाम हैं कई उपलब्धियां; गिनीज बुक में भी नाम दर्ज #Bollywood #Entertainment #National #ShahRukhKhan #ShahRukhKhanNews #ShahRukhKhanLatest #ShahRukhKhanRecords #ShahRukhKhanUniqueRecods #ShahRukhKhanNewRecords #ShahRukhKhanOldRecords #ShahRukhKhanWonMostAwards #ShahRukhKhanFilmsRecords #ShahRukhKhanRichestActor #SubahSamachar