Shah Rukh Khan: शाहरुख के लिए मन्नत सबसे बड़ी उपलब्धि, घर में बना रखा है ये खास नियम

शाहरुख खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने अभिनय के दम पर नेम और फेम दोनों ही हासिल किया है। उन्हें किंग खान और बॉलीवुड के बादशाह के नाम से जाना जाता है। हालांकि, इन सबसे इतर भी अभिनेता ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण चीज अपने जीवन में हासिल की है। वह उनका घर मन्नत। शाहरुख के इस घर की कीमत 200 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। यह अभिनेता के लिए सिर्फ एक घर ही नहीं है, बल्कि उनके लिए भावनात्मक और आध्यात्मिक महत्व भी रखता है। शाहरुख को घर खरीदने में हुई थी कठिनाई एक थ्रोबैक वीडियो में शाहरुख खान को घर खरीदने में आने वाली चुनौतियों के बारे में बात करते हुए सुना जा सकता है। उन्होंने बताया कि यह उनके लिए इतना मायने क्यों रखता है अपने सफर को याद करते हुए, उन्होंने स्वीकार किया, "यह मेरे जीवन में किए गए सबसे कठिन कामों में से एक है यह घर खरीदना। मेरे पास दुनिया में कहीं भी घर नहीं है। मेरे पास घर नहीं था, क्योंकि मेरे माता-पिता नहीं थे। मुझे घर का शौक है। मुझे एक घर चाहिए। मुझे हमेशा से एक घर चाहिए था।" यह खबर भी पढ़ें:Salman Khan:सिकंदर की रिलीज से पहले सलमान खान की पिछली 10 फिल्मों का लेखा-जोखा, कौन सी रही हिट और फ्लॉप 'मन्नत' से है भावनात्मक लगाव शाहरुख के लिए मन्नत सिर्फ एक घर नहीं है। वह इसे अपने परिवार की विरासत की तरह मानते हैं। परिवार शुरू करने के बाद अभिनेता ने यह निश्चय किया कि उनके बच्चों के पास एक घर हो। उन्होंने बताया, "जब मेरे बच्चे हुए, तो मैंने यह घर खरीदा। यह मेरे परिवार का घर है। "हमने फैसला किया है कि हम हमेशा बॉम्बे में ही रहेंगे। इसलिए मेरे परपोते इस घर में किसी पुराने पारसी परिवार की तरह रहेंगे।" यह खबर भी पढ़ें:Naga Chaitanya:नागा चैतन्य ने अपनी 25वीं फिल्म की साइन NC24 के बाद करेंगे किशोर की फिल्म शाहरुख खान ने मन्नत में बना रखा है ये नियम शाहरुख खान ने अपने घर के अंदर कुछ निजी नियम भी बना रखे हैं। इसमें प्राइवेसी और पारिवारिक समय पर जोर दिया गया है। उन नियमों में से एक है घर के अंदर फोन कॉल से बचना। वह खुद घर के अंदर फोन कॉल उठाने से बचते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 20, 2025, 09:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shah Rukh Khan: शाहरुख के लिए मन्नत सबसे बड़ी उपलब्धि, घर में बना रखा है ये खास नियम #Bollywood #Entertainment #National #ShahRukhKhan #Mannat #SubahSamachar