'मन्नत में तो मेरे पास भी कमरा नहीं...भाड़े पर रह रहा हूं', आस्क एसआरके सेशन में शाहरुख ने किए मजेदार खुलासे
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने जन्मदिन से पहले आज फैंस के साथ एक्स पर आस्क एसआरके सेशन किया। इस दौरान शाहरुख ने फैंस के सवालों के कई मजेदार जवाब दिए। साथ ही कई मजाकिया खुलासे भी किए। इस दौरान एक्टर ने अपनी आगामी फिल्म किंग और अपने घर मन्नत के सवालों पर भी जवाब दिए। सेशन में किंग खान ने सलमान से लेकर यश और अनिल कपूर तक कई एक्टर्स का भी जिक्र किया। किंग के अपडेट पर शाहरुख ने दिया ये जवाब इस सेशन के दौरान एक प्रशंसक ने शाहरुख से उनकी आगामी फिल्म किंग को लेकर सवाल किया। फैन ने पूछा, सर किंग का अपडेट आप दोगे या हम ज्योतिषी को बुला लें इस पर शाहरुख ने बड़े ही मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए कहा, नहीं नहीं, ज्योतिषी से तो सिद्धार्थ आनंद मेरी डेट्स मांगता रहता है। बता दें कि सिद्धार्थ आनंद किंग के निर्देशक हैं। Nahi nahi…astrologer se toh @justSidAnand meri dates maangta rehta hai!!! https://t.co/Aao7TH3E5imdash; Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 30, 2025 आर्यन के साथ पूरी फिल्म में काम करने पर दिया ये जवाब एक फैन ने शाहरुख से आर्यन खान को लेकर सवाल किया। प्रशंसक ने पूछा कि क्या हम आपको आर्यन खान द्वारा निर्देशित किसी पूरी फिल्म में देखेंगे इस पर शाहरुख ने फनी अंदाज में जवाब देते हुए कहा, अगर वो मुझे और मेरे नखरे झेल सकता है तो। If he can afford me!!! And my tantrums https://t.co/cNlBFPz4Vkmdash; Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 30, 2025
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 16:13 IST
'मन्नत में तो मेरे पास भी कमरा नहीं...भाड़े पर रह रहा हूं', आस्क एसआरके सेशन में शाहरुख ने किए मजेदार खुलासे #Bollywood #Entertainment #National #ShahRukhKhan #AskSrk #AskSrkSession #AskSrkWithFans #KingMovie #KingMovieTeaser #KingMovieAnnouncement #ShahRukhKhanMovie #AryanKhan #SiddharthAnand #SubahSamachar
