Meerut News: 100 मीटर दौड़ में शहाना प्रथम, आकांशी द्वितीय रहीं

गंगानगर। मवाना रोड स्थित ट्रांसलेम कॉलेज में सोमवार से स्पोर्ट्स वीक शुरू हुआ। इसमें क्रिकेट, बैडमिंटन, रस्साकशी, एथेलेटिक्स सहित अन्य स्पर्धाएं हुईं। ग्रुप के चेयरमैन प्रशांत जैन एवं महानिदेशक डॉ. शमीम अहमद ने मशाल जलाकर शुभारंभ किया। विधि व फार्मेसी विभाग की महिला टीमों के बीच रस्साकशी के अनेक मुकाबलों में विधि विभाग ने फाइनल मैच जीता। पॉलिटेक्निक और मैनेजमेंट के बीच क्रिकेट खेला गया। एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में शहाना प्रथम, आकांशी द्वितीय एवं साक्षी तृतीय रहीं। बालक वर्ग में विकिल प्रथम, अर्जी द्वितीय और यश तृतीय रहे। बैडमिंटन में शहाना प्रथम, प्रियांशी द्वितीय रहीं। प्रतियोगिता में डॉ. केपी सिंह, डॉ. नासिर, अभिषेक, प्रदीप, प्रतीक, मो. सलमान, नईम, युगल किशोर और उदित बंसल का योगदान रहा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 13, 2025, 19:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: 100 मीटर दौड़ में शहाना प्रथम, आकांशी द्वितीय रहीं #ShahanaCameFirstAndAkanshiCameSecondInThe100MeterRace. #SubahSamachar