Shahdol Weather: कोहरे और शीतलहर की चपेट में शहडोल, पांच डिग्री से नीचे पहुंचा पारा, स्कूलों का भी समय बदला
शहडोल में नए साल से ही मौसम बदला हुआ है। सोमवार से जिले में शीतलहर के साथ ही कोहरा छाया हुआ है और कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। बुधवार को भी जिले में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा। कड़ाके की ठंड से लोगों का हाल बेहाल है। लगातार शीतलहर चलने से पारा गिरता जा रहा है। शहडोल में पारा पांच डिग्री तक गिर गया है। मौसम के हालात को देखते हुए कलेक्टर ने स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया है। विजिबिलिटी कम घने कोहरे के चलते जिले में विजिबिलिटी भी कम हो गई है। पांच मीटर से कम विजिबिलिटी होने की वजह से लोगों को गाड़ी चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ठंड के चलते सड़कों में इक्का दुक्का ही वाहन चालक नजर आ रहे हैं। हाड़ कंपा देने वाली ठंड के चलते लोग घरों में ठिठक कर रह गए हैं। लोग ऑफिस जाने या जरूरी काम होने पर ही घरों से निकल रहे हैं। हाईवे पर भी सन्नाटा पसरा है। ठंड से राहत के लिए अलाव बना सहारा लगातार तापमान गिरने की वजह से लोग अलाव के सहारे दिन गुजार रहे हैं। मौसम से मवेशियों का भी बुरा हाल है। मवेशी भी ठंड से परेशान हैं। मंगलवार को जिले का तापमान पांच डिग्री तक पहुंच गया था, बुधवार को सुबह से ही तापमान में और गिरावट आई है और पांच डिग्री सेल्सियस से भी कम तापमान पहुंच गया है, जिसके चलते सड़कें सूनी हैं। स्कूलों का समय परिवर्तन कलेक्टर वंदना वैद्य ने निरंतर तापमान में गिरावट एवं शीतलहर के कारण जिले में संचालित सभी स्कूलों के समय परिवर्तन करने के निर्देश दिए हैं। अब चार जनवरी से 26 जनवरी तक दो पाली में संचालित विद्यालयों का संचालन सुबह नौ बजे के बाद होगा। वहीं, एक पाली में संचालित विद्यालय का संचालन सुबह नौ बजे के बाद होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 10:42 IST
Shahdol Weather: कोहरे और शीतलहर की चपेट में शहडोल, पांच डिग्री से नीचे पहुंचा पारा, स्कूलों का भी समय बदला #CityStates #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #SubahSamachar