Shahdol News: घर की लाइट सुधारने के दौरान करंट लगने से दो भाइयों की मौत, बुढार पुलिस ने शुरू की जांच
जिले के बुढार थाना क्षेत्र के धनगवां गांव में करंट की चपेट में आने से दो भाइयों की दुखद मौत का मामला सामने आया है। घर की बिजली सुधारने के दौरान ये हादसा हुआ। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है। पहला भाई जब करंट की चपेट में आया तो दूसरे ने उसे बचाने का प्रयास किया और दोनों गंभीर घायल हो गए। परिजन दोनों को अस्पताल ले गए। जहां दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि धनगवां गांव के रहने वाले पी के सिंह घर की लाइट सुधार रहा था। तभी वह करंट की चपेट में आ गया। बगल में मौजूद बड़े भाई राकेश सिंह ने देखा कि छोटे भाई को करंट लग गया है। जिसे बचाने वह दौड़ा और दोनों को करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। दोनों को करंट की चपेट में देख परिजनों ने बिजली की मुख्य सप्लाई बंद की। आनन फानन में दोनों को अस्पताल लाया गया। वहां दोनों की उपचार के दौरान दुखद मौत हो गई है। ये भी पढ़ें:RSS की नई योजना से बड़ा बदलाव देखेगा समाज, यह बिंदू आपको भी चौंका देंगे पुलिस के अनुसार इस घटना में राकेश सिंह (40) और पीके सिंह (26) की मौत हो गई है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार दोनों चचेरे भाई हैं। दोनों ही आजू बाजू रहते हैं। छोटे भाई को बचने बड़ा भाई भी करंट की चपेट में आ गया। दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने कहा घटना के बाद हमें जानकारी नहीं मिली थी। उपचार के दौरान दोनों की मेडिकल कॉलेज में मौत हुई है। हमने कायमी कर आगे की जांच के लिए विवेचना अधिकारियों को मौके पर भेजा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 12:35 IST
Shahdol News: घर की लाइट सुधारने के दौरान करंट लगने से दो भाइयों की मौत, बुढार पुलिस ने शुरू की जांच #CityStates #Shahdol #MadhyaPradesh #DeathDueToElectricCurrent #ElectricCurrentWhileRepairingElectricity #SubahSamachar