Shahdol: अब सूदखोरों की खैर नहीं, शहडोल पुलिस ने चलाया ऑपरेशन शिकंजा अभियान, मामले दर्जकर कार्रवाई शुरू
शहडोल पुलिस ने सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए ऑपरेशन शिकंजा शुरू किया है। यह महाअभियान की तर्ज में चलाया जा रहा है, जिसमें शुक्रवार को बुढ़ार थाना परिसर में इसका शुभारंभ किया गया। इसमें कई मामले पुलिस अधीक्षक के सामने आए, कुछ मामलों पर तो मामला दर्जकर जांच शुरू भी कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक के निर्देशन में शहडोल पुलिस की ओर से सूदखोरों के खिलाफ चलाए गए महाअभियान ऑपरेशन शिकंजा का जिला स्तरीय शुभारंभ थाना बुढ़ार परिसर से किया गया। इस शिविर का उद्देश्य सूदखोरों के खिलाफ शिकायत प्राप्त करके तत्काल कार्रवाई करना है। थाना बुढ़ार में आयोजित शिविर में पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने खुद पीड़ितों की शिकायतों को सुनी और कार्रवाई के निर्देश दिए है। थाना बुढ़ार की छह और थाना अमलाई की एक शिकायत सूदखोरी से संबंधित पाई गई, जिसमें से दो शिकायतों पर मामला दर्जकर विवेचना में लिया गया है और अन्य मामलों में जांच जारी है। जांच के आधार पर विधि संगत कार्रवाई की जाएगी। दो दिवसीय कैंप का आयोजन जिले के सभी थानों में दो दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया है। जिले के कुछ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में साहूकारों द्वारा ब्याज पर ऋण देने की व्यवस्था लंबे समय से चली आ रही है। अवैध सूदखोरी से पीड़ित व्यक्ति बिना किसी भय के अपनी समस्या पुलिस के समक्ष रख सकें और शिकायत पर तत्काल पुलिस द्वारा एक्शन लिया जा सके। यही इस अभियान का मूल उद्येश्य है। यह अभियान आज यानी शनिवार को भी जारी रहेगा। आमजनों से शहडोल पुलिस द्वारा अपील की गई है कि बिना किसी भय के अवैध सूदखोरी से संबंधित अपनी शिकायत को सामने रखें और इसकी सूचना मोबाइल नंबर 7587622700 पर भी दी जा सकती है। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 07:50 IST
Shahdol: अब सूदखोरों की खैर नहीं, शहडोल पुलिस ने चलाया ऑपरेशन शिकंजा अभियान, मामले दर्जकर कार्रवाई शुरू #CityStates #Shahdol #MadhyaPradesh #ShahdolNews #Sudkhor #ShahdolPolice #OperationScrews #ShahdolSpKumarPrateek #CommonPeopleNews #MadhyaPradeshNews #डोलन्यूज #सूदखोर #शहडोलपुलिस #ऑपरेशनशिकंजा #शहडोलएसपीकुमारप्रतीक #आमजनकीखबरें #मध्यप्रदेशकीखबरें #SubahSamachar