Shahdol News: रेत के अवैध खनन पर शहडोल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 लाख कीमत के छह ट्रैक्टर किए जब्त
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर देवलौंद थाना पुलिस ने रविवार रात रेत माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दो विशेष टीमों ने संयुक्त अभियान चलाकर सोन नदी से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन में लिप्त छह ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया, जिनकी कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि झिरिया क्षेत्र में सोन नदी से अवैध रेत खनन और परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर तुरंत एसपी के निर्देशानुसार देवलौंद थाना प्रभारी ने दो विशेष टीमों का गठन किया। टीमों ने दोनों दिशाओं से घेराबंदी कर रेड कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने मौके पर चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि दो ट्रैक्टर चालक ट्रॉली छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने उन दोनों ट्रॉलियों को भी जब्त कर लिया। कुल मिलाकर छह ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में अवैध रेत पाई गई। ये भी पढ़ें-इंदौर में लगेगी स्वामी विवेकानंद की 14 टन वजनी पंचधातु की प्रतिमा, डिजिटल गैलरी भी बनेगी देवलौंद थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपियों से पूछताछ जारी है। पूछताछ के दौरान उन्होंने वाहन मालिकों और अन्य संलिप्त लोगों के नाम बताए हैं। पुलिस के अनुसार, रेत का यह अवैध कारोबार कुछ प्रभावशाली लोगों के संरक्षण में चल रहा था, जिसकी जांच की जा रही है। अब तक पुलिस ने रावेंद्र बैस, उपेंद्र बैस, धीरज कोल, अंश कुशवाहा, राघवेंद्र तिवारी, दुर्गेश नामदेव, दीपक उपाध्याय, अनुराग, रमेश तिवारी सहित लगभग दस आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह भी संकेत दिया कि जांच के दौरान आरोपियों की संख्या और बढ़ सकती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 13:27 IST
Shahdol News: रेत के अवैध खनन पर शहडोल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 लाख कीमत के छह ट्रैक्टर किए जब्त #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Shahdol ##shahdolNews#mpNews #SubahSamachar