Mann Ki Baat: शहडोल के उस गांव की कहानी, जो बना फुटबॉल का बना 'टैलेंट हब', जर्मनी में ट्रेनिंग की मिली पेशकश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 125वें एपिसोड में एक प्रेरणादायक किस्सा साझा किया जो न केवल देश बल्कि विदेशों में भी चर्चा का विषय बन गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि हाल ही में वे प्रसिद्ध पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ एक पॉडकास्ट में शामिल हुए थे। बातचीत के दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के एक गांव और वहां के युवाओं के फुटबॉल के प्रति जुनून का जिक्र किया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज के समय में पॉडकास्ट सुनने और देखने का फैशन तेजी से बढ़ रहा है और विभिन्न विषयों पर दुनिया भर के लोग चर्चा करते हैं। इसी क्रम में जब उन्होंने शहडोल के फुटबॉल प्रेमियों का जिक्र किया, तो यह बात जर्मनी तक जा पहुंची।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 12:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mann Ki Baat: शहडोल के उस गांव की कहानी, जो बना फुटबॉल का बना 'टैलेंट हब', जर्मनी में ट्रेनिंग की मिली पेशकश #Sports #International #India #Shahdol #Football #TribalYouth #Germany #LexFridmanPodcast #DietmarBeiersdorfer #MadhyaPradesh #SportsRevolution #RuralIndia #SubahSamachar