Una News: शहीद भगत सिंह टीम लठियाणी बनी विजेता, बदारन उपविजेता

बंगाणा के अलसान में दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ खेलों में रुचि बढ़ाएं युवा : अजय संवाद न्यूज एजेंसी लठियाणी (ऊना)। बंगाणा उपमंडल के अलसान में दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में 20 टीमों ने भाग लिया। क्रिकेट प्रतियोगिता में शहीद भक्त सिंह मेमोरियल क्रिकेट टीम लठियाणी चैंपियन बनी, जबकि बदारन की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ह्यूमन राइट्स युवा विंग के प्रदेश चेयरमैन अजय ठाकुर ने शिरकत की। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया। अजय ठाकुर ने युवाओं को खेल के महत्व और इसके फायदे बताए। उन्होंने कहा खेल सिर्फ शारीरिक गतिविधि ही नहीं है, यह एक ऐसा माध्यम है जो व्यक्ति के व्यक्तित्व विकास, अनुशासन और टीम भावना को मजबूत करता है। हमें ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि हमारी युवा पीढ़ी सही दिशा में आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि खेलों के जरिये न केवल युवा अपनी शारीरिक और मानसिक क्षमता को बढ़ा सकते हैं, बल्कि वे अपने कॅरिअर को नई ऊंचाई पर भी ले जा सकते हैं। अजय ठाकुर ने कहा कि खेल न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि यह हमारे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का एक मजबूत माध्यम है। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे युवा सही दिशा में बढ़ें और खेल के माध्यम से अपने जीवन में अनुशासन और उद्देश्य को अपनाएं। अजय ठाकुर ने 11000 की धनराशि आयोजकों को प्रोत्साहन के रूप में भी प्रदान की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2025, 17:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: शहीद भगत सिंह टीम लठियाणी बनी विजेता, बदारन उपविजेता #ShaheedBhagatSinghTeamLathianiBecameTheWinner #BadaranBecameTheRunnerUp. #SubahSamachar